मोहाली में महिला के कान से बाली तोड़ी:स्कूटी पर थे झपटमार; बढ़ती वारदातों से महिलाएं भयभीत

मोहाली के बलटाना स्थित सैनी विहार फेज-1 में दिनदहाड़े झपटमारी की वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। दोपहर में करीब 60 वर्षीय जसविंदर कौर से अज्ञात बदमाशों ने कान की बाली छीन ली। इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक्टिवा सवार बदमाशों ने की वारदात घटना दोपहर लगभग 2:30 से 3:00 बजे के बीच की है, जब जसविंदर कौर विशाल डेयरी की ओर जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से ग्रे रंग की एक्टिवा पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे। दोनों ने अपने चेहरे रुमाल से ढके हुए थे। अचानक एक युवक ने जसविंदर कौर के कान से करीब सात ग्राम वजन की बाली में से साढ़े तीन ग्राम की एक बाली झपट ली और दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शुरू की जांच घटना के बाद घबराई पीड़िता ने तुरंत बलटाना पुलिस चौकी में सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि ग्रे रंग की एक्टिवा पर सवार संदिग्ध युवकों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इलाके में दहशत, गश्त बढ़ाने की मांग इस घटना के बाद इलाके की बुजुर्ग महिलाओं में भय का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने दिन के समय भी पुलिस गश्त बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।