मोहाली में अवैध शराब से भरा कैंटर पकड़ा:ड्राइवर समेत 2 गिरफ्तार, 300 पेटियां मिलीं; चंडीगढ़ से ले जा रहे थे असम
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
मोहाली में ढकोली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरा एक कैंटर पकड़ा है। पुलिस ने कैंटर से करीब 300 पेटी अवैध शराब बरामद की और कैंटर ड्राइवर व परिचालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुवाहाटी निवासी बिट्टू सुनार और असम निवासी अशोक हलोई के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ढकोली थाना प्रभारी एसएचओ सिमरजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि इलाके में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, पुलिस पार्टी ने भगत सिंह चौक पर दिल्ली नंबर के एक कैंटर को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कैंटर से हाफ, क्वार्टर और बोतलों सहित कुल 300 पेटी शराब बरामद हुई। यह शराब अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। चंडीगढ़ से असम ले जा रहे थे शराब पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह शराब चंडीगढ़ से असम ले जा रहे थे। उन्हें सुबह के समय इसी रूट से चुपचाप निकलने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, ढकोली पुलिस पहले से नाका लगाकर सतर्क थी, जिसके कारण यह बड़ी खेप पकड़ी गई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब किसके कहने पर और किस नेटवर्क के तहत सप्लाई की जा रही थी। मामले में आगे की जांच जारी है।



