मोहाली में खैर की तस्करी का भंडाफोड़:आधी रात को तस्कर काट रहे थे पेड़, वन विभाग-पुलिस को देखकर भागे, दो गाड़ियां जब्त

मोहाली जिले में डेराबस्सी के बाकरपुर बीड़ क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खैर की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। आधी रात को की गई इस कार्रवाई में खैर की लकड़ी से लदे दो वाहन जब्त किए गए। वन रेंज अधिकारी जय सिंह ने बताया कि रात करीब 2 बजे बाकरपुर बीट के इंचार्ज फॉरेस्ट गार्ड रघबीर सिंह ने जंगल के भीतर पेड़ काटने की आवाजें सुनने की सूचना दी। इस पर डेराबस्सी रेंज का पूरा स्टाफ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा और घेराबंदी की। अंधेरे में फरार हुए आरोपी छापेमारी के दौरान मौके से खैर की लकड़ी से लदे एक कैंटर और एक छोटा हाथी वाहन बरामद किए गए। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर करीब एक दर्जन तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। वन विभाग ने दोनों वाहनों सहित भारी मात्रा में खैर की लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। तस्करों के भागने के संभावित रास्तों को रोकने के लिए सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्रालियां भी खड़ी की गई थीं। इस दौरान वन विभाग की गार्ड टीम और तस्करों के बीच आमना-सामना होने की स्थिति भी बनी। 25-30 पेड़ काटे गए अधिकारियों के अनुसार, जंगल से 25 से 30 खैर के पेड़ों की अवैध कटाई की गई है, जिनकी बाजार कीमत 6 से 10 लाख रुपए के बीच आंकी जा रही है। जब्त की गई लकड़ी और वाहनों के संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस कैंटर और छोटे हाथी वाहन के मालिकों की पहचान करने में जुटी है, जबकि आरोपियों के खिलाफ भारी जुर्माना और सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।