मोहाली पुलिस ने नौ थानों व चौकियों इंचार्ज बदले:SHO सदर खरड़ को पुलिस लाइन भेजा, मनफूल को ट्रैफिक इंचार्ज जीरकपुर की जिम्मेदारी

मोहाली जिला पुलिस ने नए साल की शुरुआत में 9 पुलिस मुलाजिमों के तबादले किए हैं। इस दौरान खरड़ सदर के एसएचओ इंस्पेक्टर शिवदीप सिंह को पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया है। जबकि तीन अधिकारियों को पुलिस लाइन से हटाकर थानों, ट्रैफिक पुलिस व लिटिगेशन ब्रांच में नियुक्ति दी गई है। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। इन थानों के एसएचओ बदले गए जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर अमन को थाना फेज-11 का एसएचओ लगाया गया है। जबकि थाना फेज-11 के एसएचओ अमनदीप सिंह को पुलिस स्टेशन खरड़ में तैनाती दी गई है। वहीं शिवदीप सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। वह एसएचओ सदर खरड़ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इंस्पेक्टर मनफूल सिंह को ट्रैफिक इंचार्ज जीरकपुर लगाया गया है। वह पुलिस लाइन में तैनात थे। इसी तरह जीरकपुर में ट्रैफिक इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे गुरवीर सिंह को नया गांव थाने का एसएचओ लगाया गया है। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह को सेक्टर-83 इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी का इंचार्ज लगाया गया है। जबकि इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे जसपाल सिंह को पुलिस चौकी इंचार्ज फेज-छह में लगाया गया है। सब इंस्पेक्टर इकबाल मोहम्मद को एसएचओ सदर खरड़ लगाया गया है। वह पहले फेज-6 पुलिस चौकी की कमान संभाल रहे थे। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनदीप सिंह को इंचार्ज लिटिगेशन में तैनाती दी गई है। वह पहले पुलिस लाइन में इंचार्ज का पद संभाल रहे थे। कमेटी कर चुकी लगातार ट्रांसफर की सिफारिश पंजाब विधानसभा की गृह विभाग की कमेटी इस मांग की सिफारिश कर चुकी है कि कुछ समय के अंतराल के बाद थानों के स्टाफ को बदला जाना चाहिए। ताकि थानों में अच्छे तरह से काम होता रहे। कमेटी ने दलील दी है कि सीनियर अधिकारियों को तो जिलों से ट्रांसफर हो जाता है। लेकिन थानों के मुलाजिम नहीं बदलते है। इस वजह से आम लोगों को दिक्कत उठानी पड़ती है।