कालका-शिमला हाईवे पर देह व्यापार का भंडाफोड़:होटल कंगना में पुलिस की रेड, 6 लड़कियां पकड़ी, मैनेजर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
पंजाब के मोहाली जिले की जीरकपुर पुलिस ने कालका-शिमला हाईवे पर स्थित होटल कंगना में देह व्यापार के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई में पुलिस ने छह युवतियों को रेस्क्यू किया और होटल मैनेजर को हिरासत में ले लिया। सूचना पर पुलिस ने पहले की जांच पुलिस सूत्रों के अनुसार, जीरकपुर पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि हाईवे पर कुछ होटल और स्पा सेंटर्स में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। इन सूचनाओं की पुष्टि के लिए पहले गुप्त जांच की गई। पुख्ता सबूत मिलने के बाद होटल कंगना में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान होटल के विभिन्न कमरों से छह युवतियों को बचाया गया। उन्हें काउंसलिंग और आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है। 50 लड़कियों को रेस्क्यू किया जा चुका मामले पर एसपी गजलप्रीत कौर ने बताया कि जीरकपुर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने जानकारी दी, कि पिछले कुछ समय में 12 से 13 ऐसे होटलों और स्पा सेंटर्स पर कार्रवाई की गई है, जहां देह व्यापार और अन्य गैरकानूनी गतिविधियां सामने आई थी। इन अभियानों में अब तक लगभग 50 लड़कियों को रेस्क्यू किया जा चुका है। होटल संचालकों को पुलिस की चेतावनी एसपी ने होटल और स्पा संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कानून का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ बिना किसी दबाव के सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। फिलहाल, पुलिस ने होटल कंगना को सील कर दिया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।



