पंजाब अपडेट्स:कनाडा में मोहाली के स्टूडेंट की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक सड़क हादसे में पंजाब के मोहाली जिले की लालड़ू मंडी निवासी 22 वर्षीय छात्र अरमान चौहान की मौत हो गई। यह घटना 5 जनवरी को ओंटारियो के हाईवे-401 पर क्रामेह टाउनशिप के पास हुई। पुलिस के अनुसार, अरमान अपने एक दोस्त के साथ मॉन्ट्रियल से टोरंटो की ओर जा रहा था। हालांकि, हादसे के समय अरमान के पैदल चलने की बात सामने आई है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह व्यस्त हाईवे पर पैदल किन परिस्थितियों में पहुंचा। ओंटारियो प्रोविंशियल पुलिस (ओपीपी) मामले की जांच कर रही है। (पूरी खबर पढ़ें)



