पंजाब अपडेट्स:कंगना रनौत की आज बठिंडा कोर्ट में पेशी, किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला पर की थी विवादित टिप्पणी

बठिंडा की अदालत में चल रहे मानहानि मामले में भाजपा सांसद कंगना रनौत की आज व्यक्तिगत पेशी होनी है। पिछली सुनवाई में कंगना अदालत में पेश नहीं हुई थीं, उनकी ओर से उनके वकील उपस्थित हुए थे। कंगना ने संसद सत्र का हवाला देते हुए पेशी से छूट मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था और अगली तारीख आज तय की थी। मानहानि का केस दर्ज कराने वाली बुजुर्ग महिंदर कौर के वकील रघुबीर सिंह बैनीवाल ने बताया कि अदालत ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अगली तारीख पर कंगना को स्वयं पेश होना होगा। साथ ही कोर्ट ने गवाहों के बयान को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए थे और अतिरिक्त गवाह बुलाने की स्थिति में अग्रिम सूचना देने को कहा था। बता दें कंगना जिस मामले में पेश हुई, वह साल 2021 का है, जब किसान आंदोलन चल रहा था। उस दौरान कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था।