पंजाब अपडेट्स:कनाडा में पंजाबी कैब ड्राइवर बना मसीहा, माइनस 23 डिग्री तापमान में गर्भवती मां-बच्चे की बचाई जान

कनाडा के कैलगरी में भारतीय मूल के पंजाबी कैब चालक हरदीप सिंह तूर ने इंसानियत की मिसाल पेश की। देर रात आई एक आपात कॉल पर वह एक गर्भवती महिला और उसके साथी को अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई और उसने टैक्सी की पिछली सीट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। शून्य से करीब 23 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान, तूफानी मौसम और फिसलन भरी सड़कों के बावजूद तूर ने हिम्मत नहीं हारी और पूरी सावधानी के साथ टैक्सी चलाते रहे। हरदीप सिंह तूर ने बताया कि ऐसे हालात में समय बर्बाद किए बिना सीधे अस्पताल पहुंचना ही उनका एकमात्र लक्ष्य था। करीब 30 मिनट की यह यात्रा उनके जीवन की सबसे लंबी यात्रा साबित हुई। अस्पताल पहुंचते ही स्टाफ ने तुरंत मां और नवजात की देखभाल की और दोनों को स्वस्थ बताया। तूर ने इसे अपने जीवन का गर्व का क्षण बताया, वहीं उनकी सूझबूझ और साहस की स्थानीय मीडिया व लोगों ने जमकर सराहना की।