पंजाब अपडेट्स:पटियाला में पंजाबी व हिंदी गानों में मॉडल बनाने का झांसा देकर युवती से रेप

पटियाला में पंजाबी व हिंदी गानों में मॉडल बनाने का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है। पीड़िता के अनुसार, हरचंदपुरा (घग्गा) का रहने वाला आरोपी अमरीक सिंह उसके गांव में दूध डालने आता था और खुद को एक बड़ी म्यूजिक कंपनी से जुड़ा गायक बताता था। वर्ष 2022 में उसने गानों की वीडियो शूटिंग के बहाने युवती को अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बदनामी के डर से युवती मानसिक रूप से परेशान हो गई, जिसके बाद परिवार ने उसे विदेश भेजकर उसकी शादी करवा दी। पीड़िता का आरोप है कि 22 दिसंबर को गांव लौटने पर आरोपित ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दीं और अपने साथ शादी का दबाव बनाया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने 30 दिसंबर को आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, हालांकि उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।