पंजाब अपडेट्स:लुधियाना के DMC अस्पताल ने OPD फीस घटाई, अब ₹120 की जगह ₹20 देने होंगे

लुधियाना में दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) ने नए साल के अवसर पर मरीजों को बड़ी राहत देते हुए जनरल ओपीडी फीस 120 रुपए से घटाकर मात्र 20 रुपए कर दी है। इस फैसले का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सुलभ और समय पर चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराना है। डीएमसीएच मैनेजिंग सोसायटी के सचिव बिपिन गुप्ता ने कहा कि अस्पताल यह सुनिश्चित करना चाहता है कि कोई भी मरीज पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे। वहीं प्रिंसिपल डॉ. जीएस वांडर ने बताया कि मरीजों की देखभाल डीएमसीएच की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह पहल लोगों को बेहद कम शुल्क पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से समय पर सलाह लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी।