सीएम बोले मेरे स्पष्टीकरण का लाइव प्रसारण हो:अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से विनती की, 15 तारीख को किया है तलब

श्री अकाल तख्त साहिब ने 15 जनवरी को पंजाब के सीएम भगवंत मान को तलब किया है। वहीं, अब सीएम भगवंत मान ने जत्थेदार साहब से विनती की है उनके स्पष्टीकरण का सीधा प्रसारण किया जाए, ताकि संगत पल-पल और पैसे-पैसे के हिसाब से जुड़ी रह सकें।मिलते हैं जी 15 जनवरी को… सबूतों के साथ।