सीएम बोले मेरे स्पष्टीकरण का लाइव प्रसारण हो:अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से विनती की, 15 तारीख को किया है तलब
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
श्री अकाल तख्त साहिब ने 15 जनवरी को पंजाब के सीएम भगवंत मान को तलब किया है। वहीं, अब सीएम भगवंत मान ने जत्थेदार साहब से विनती की है उनके स्पष्टीकरण का सीधा प्रसारण किया जाए, ताकि संगत पल-पल और पैसे-पैसे के हिसाब से जुड़ी रह सकें।मिलते हैं जी 15 जनवरी को… सबूतों के साथ।



