नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की स्ट्रेटजी:अब नशा मुक्ति मोर्चों की गांव में होगी तैनाती, सेहतमंत्री आज करेंगे मुलाकात

पंजाब सरकार नशे के खिलाफ एक्शन मोड में है। एक तरफ जहां तस्करों पर पुलिस ऑपरेशन चला रही है। वहीं, अब पार्टी ने नशा मुक्ति मोर्चा गठित किया है, जो कि लोगों के बीच हर समय तैनात रहेगा। साथ ही इस दिशा में कार्रवाई में सहयोग करेगा। इसी कड़ी में आज मोहाली में सरकार की तरफ से एक प्रोग्राम रखा गया है। इसमें पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह शामिल होंगे। वह उनके साथ मिलकर स्ट्रेटजी बनाएंगे कि किस तरह एक्शन करना है। दोपहर 12 बजे मोहाली पहुंचे सेहतमंत्री सेहत मंत्री बलबीर सिंह दोपहर 12 बजे यहां पहुंचेंगे। यह उनकी नशा मुक्ति मोर्चा के साथ पहली मीटिंग है। सारे जिलों में इस संबंध में तैयारी हो चुकी है। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। उसके बाद आगे की तैयारी होगी। सरकार साफ कर चुकी है कि नशा खत्म किया जाएगा। नशे के खिलाफ लड़ाई अब बॉर्डर से लेकर गांव तक पहुंच चुकी है। सरकार ने पूरे पंजाब में तीन एंटी-ड्रोन स्थापित कर दिए हैं। छह पर काम चल रहा है, जबकि 17 और स्थापित करने की तैयारी है। सभी थानों के एसएचओ को नई गाड़ियां पंजाब पुलिस की कोशिश यही है कि अब नशा तस्करी या कोई अन्य कॉल पुलिस के कंट्रोल रूम पर आए तो तुरंत पुलिस मदद के लिए पहुंच सके। इसके लिए भी तैयारी शुरू हो चुकी है। जल्दी ही 8100 नए वाहन पीसीआर को दिए जाएंगे। जबकि 454 पुलिस थानों के एसएचओ को पुलिस ने नई गाड़ियां मुहैया करवा दी हैं। अब डीएसपी को भी नई गाड़ियां दी जाएंगी।