पंजाब में बेअदबी पर जल्दी बनेगा कानून:कमेटी विधानसभा को सौंपेगी रिपोर्ट; 15 जनवरी को पूरे हो रहे है छह महीने
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
पंजाब में बेअदबी पर कानून जल्दी ही बनेगा। इस संबंध में विधानसभा द्वारा बनाई गई कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के जॉइंट सेक्रेटरी बलतेज पन्नू ने दी है। क्योंकि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने सरकार से कहा है कि बेअदबी करने वालों पर सख्त कानून बनाया जाए। पन्नू ने कहा कि हमारी सरकार इस मामले को लेकर शुरू से ही गंभीर है। साथ ही बेअदबी पर राज्य का अपना कानून जल्दी ही पेश किया जाएगा। यह बिल 15 जुलाई को पेश हुआ था, जिसके छह महीने 15 जनवरी को पूरे हो रहे है। पन्नू के बयान को दो प्वाइंटों में जानिए – 1.पन्नू ने कहा कि जत्थेदार अकाल तख्त साहिब ने कल बयान दिया था कि पंजाब सरकार बेअदबी पर सख्त कानून बनाए, ताकि आगे से कोई बेअदबी करने की कोशिश न कर पाए। उन्होंने कहा कि आपका सुझाव मान्य है। सरकार बेअदबी पर सख्त कानून बनाने के लिए एक प्रस्ताव लेकर आई थी। इस मामले में विधानसभा की एक कमेटी बनाई गई है। 2.कमेटी ने बहुत सारी मीटिंग अलग-अलग धर्मों के लोगों से की हैं। लोगों से सभी सुझाव लिए गए हैं। यह कमेटी अपनी रिपोर्ट जल्द ही पेश करेगी और विधानसभा में बेअदबी पर सख्त कानून बनाया जाएगा। धर्मग्रंथ किसी भी धर्म का हो, उसकी बेअदबी पर सख्त कार्रवाई होगी। सरकार सख्त कानून जल्द ही पूरा करेगी। यह राज्य का कानून होगा। ऐसे विधानसभा में पेश हुआ था बिल 15 जुलाई 2025 को पंजाब सरकार ने धार्मिक ग्रंथों (गुरु ग्रंथ साहिब, गीता, बाइबल, कुरान) की बेअदबी रोकने के लिए नया विधेयक तैयार किया। कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी और विधानसभा में पेश किया (पंजाब पवित्र ग्रंथ अपराध निवारण बिल 2025)। इसमें प्रावधान है कि दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास और 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा होगी। इसे सभी धर्मों पर लागू करने का दावा किया गया है। वहीं, इस प्रस्ताव को सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया है। कमेटी में सभी दलों के लोग शामिल है। सभी लोगों से राय लेने के बाद इसे सदन में पेश किया जाएगा। 2015 से लेकर 20़17 तक बेअदबी के बहुत बड़े मामले सामने आए थे।



