30 अप्रैल तक मान्यता के लिए स्कूलों अप्लाई करना होगा:PSEB ने जारी किया शेडयूल, तय समय के बाद लेटफीस चुकानी होगी

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) से साल 2026–27 के लिए स्कूलों को मान्यता लेने हेतु 30 अप्रैल तक आवेदन करना होगा। इसके बाद उन्हें फीस के साथ जुर्माना भरना होगा। पीएसईबी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि इसके बाद किसी को मौका नहीं दिया जाएगा। सारे शेडयूल को तीन प्वाइंटों में जाने - 1. 30 अप्रैल तक बिना लेटफीस तय पीएसईबी के मुताबिक इस संबंध में सरकारी, गैर-सरकारी और आदर्श स्कूलों को मान्यता लेने व नवीनीकरण करवाने के लिए आवेदन करना चाहिए। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बिना लेट फीस आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इसके बाद 6700 रुपए जुर्माना शुल्क के साथ 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। 31 अगस्त को जुर्माना शुल्क सहित अंतिम तिथि तय की गई है। 2. सरकारी स्कूलों को फीस से छूट नई मान्यता फीस मैट्रिक के लिए 3650 रुपये, नवीनीकरण फीस 1820 रुपये तथा सीनियर सेकेंडरी के लिए 4850 रुपये प्रति ग्रुप, नवीनीकरण फीस 1820 रुपये प्रति ग्रुप तय की गई है। सरकारी व आदर्श स्कूलों को मान्यता फीस से छूट दी गई है। 3. सारी जानकरी ऑईडी पर उपलब्ध मान्यता के लिए सभी फ़ॉर्म स्कूल की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध हैं। अध्ययन केंद्र की ओर से एक्रेडिटेशन के लिए आवेदन करने पर फ़ॉर्म की हार्ड कॉपी सचिव, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मुहैया करवाई जाएगी।