परमीश वर्मा का लोगों को नए साल पर मैसेज:सड़क पर एंबुलेंस को दे रास्ता, राजबीर के गाने से लोगों को किया अवेयर

पंजाबी गायक, रैपर और अभिनेता परमीश वर्मा ने नए साल की शुभकामनाएं लोगों को कुछ अलग अंदाज में दीं। उन्होंने दिवंगत पंजाब सिंगर राजवीर जवंदा के गाने “एंबुलेंस भी नहीं साइड रोकता” के जरिए एंबुलेंस को रास्ता देने का संदेश दिया। साथ ही कामना की कि नया साल सभी के जीवन में खुशियां लाए। दरअसल, परमीश वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट और वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो आज सुबह का है। इसमें वह सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी करके लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में वह कहते हैं, “मेरे सभी प्यारे लोगों को नए साल की मुबारकबाद। उम्मीद करते हैं कि साल 2026 आपकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत साल होगा।” इस स्टाइल से दिया राजवीर ने संदेश वहीं वीडियो के आखिर में वह कहते हैं कि “मेरी एक बात याद रखना।” इसके बाद वह दिवंगत सिंगर राजवीर जवंदा के गाने “एंबुलेंस भी नहीं साइड रोकता” का जिक्र करते हैं, जिसका मतलब है कि एंबुलेंस को रास्ता जरूर देना चाहिए, भले ही पूरी सड़क पर कब्जा क्यों न करना पड़े। इसके बाद वह सड़क से गुजर रहे ट्रैफिक को निकालना शुरू कर देते हैं। इसी बीच वहां कई युवा पहुंच जाते हैं। वह उनसे मुलाकात करते हैं और सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। यह वीडियो मात्र 34 सेकेंड का है। राजवीर की गत साल सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हरियाणा और हिमाचल के बार्डर पर उनका एक्सीडेंट हुआ था। कई दिन उनका फोर्टिस में इलाज चला था। कहा जाता है कि उन्हें एक्सीडेंट के बाद उचित इलाज नहीं मिला था। वरना उनकी जिंदगी बच सकती थी। इस संबंधी एक जनहित याचिका पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल हुई थी। जो कि अदालत में अभी चल रही है। सब फड़े जाड़गे गाना से मिली अगल पहचान सिंगर परमीश वर्मा का युवाओं में काफी क्रेज है। उनके गाने लोगों के मुंह पर रहते हैं। जैसे आज उन्होंने एंबुलेंस को रास्ता देने वाला संदेश शेयर किया। वैसे ही उनका अपना गाना “सब फड़े जाएंगे” भी काफी हिट रहा था। जब भी पुलिस किसी शातिर को पकड़ती है, तो इसी गाने पर रील्स बनती हैं। यह गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था और इसके 151 मिलियन व्यूज हैं। हालांकि सिंगर की छवि साफ है, लेकिन उन पर गैंगस्टरों ने हमला भी किया था, जिसमें उनकी जान बच गई थी।