मुल्लांपुर दाखा में चाइना डोर की चपेट में आया बुजुर्ग:माथे-आंख पर लगा गहरा कट, 14 टांके आए; बाइक से जा रहा था

मुल्लांपुर दाखा में चाइना डोर से हो रहे हादसों का सिलसिला जारी है। ताजा घटना में गांव रकबा के 65 वर्षीय रंजीत सिंह चाइना डोर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे उनके माथे और आंख पर चोट लगी है। घायल रंजीत सिंह के बेटे अवतार सिंह ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके पिता रंजीत सिंह किसी काम से बाइक पर मुल्लांपुर शहर गए थे। वापसी के दौरान शाम करीब चार बजे जब वे रेलवे ओवरब्रिज से नीचे उतर रहे थे, तभी अचानक चाइना डोर उनके माथे और आंख के पास फंस गई। माथे और आंख के पास 13-14 टांके आए डोर इतनी धारदार थी कि उनके माथे और आंख के पास गहरा कट लग गया और खून बहने लगा। रंजीत सिंह को तुरंत सीरत नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके माथे और आंख के पास 13-14 टांके लगाए। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, हालांकि चोट गंभीर थी। सख्त कार्रवाई करने की मांग अवतार सिंह ने बताया कि चाइना डोर के अलावा अन्य प्रकार की डोर भी खतरनाक होती हैं। उन्होंने कहा कि चाइना डोर प्लास्टिक की बनी होती है, जबकि कुछ अन्य डोरों पर कांच या अन्य धारदार पदार्थ लगाए जाते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसी खतरनाक डोरों की बिक्री और इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।