लुधियाना के मुल्लापुर दाखा में तीन दुकानों में चोरी:नकदी, लैपटॉप और कीमती सामान चोरी, वारदात CCTV में कैद
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा शहर में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों को निशाना बनाया। चोर दुकानों के शटर और ताले तोड़कर नकदी, लैपटॉप, कंप्यूटर, एलईडी टीवी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की ये घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। पुलिस के अनुसार, पहली चोरी लिंक रोड मुल्लांपुर स्थित घई सीमेंट स्टोर में हुई। सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर एक गाड़ी में सवार होकर देर रात दुकान के सामने पहुंचते दिखे। उन्होंने लोहे की रॉड से दो दुकानों के शटर उखाड़ने का प्रयास किया, लेकिन भीतर सरिया पड़ा देख वे वापस मुड़ गए। यह घटना कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई। दूसरी चोरी जगराओं रोड पर गुरसेवक टायर वाले के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर में हुई। चोरों ने यहां भी शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और एलईडी टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर, महंगी दवाइयां तथा अन्य सामान चुरा लिया। चोरी हुए सामान के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और चोरों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में पार्षद बलविंदर सिंह वसन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं गंभीर विषय हैं। उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त और सख्त करने का आग्रह किया ताकि ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। पार्षद वसन ने प्रशासन से बात कर जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया।



