पटियाला पहुंचे हरियाणा सीएम ने पंजाब सरकार को घेरा:चार साल महिलाओं को हजार नहीं मिले, हमने पहले बजट में 2100 रुपये वादा निभाया
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज पटियाला के घनौर हलके में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके उन्होंने नशे से लेकर महिलाओं को एक हजार रुपए देने के वादे पर आम आदमी पार्टी (AAP) को घेरा। सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमारी महिलाओं- बहन से वादा किया था कि हम आएंगे तो एक हजार रुपए महिलाओं को देंगे। चार साल निकल गए। हमारी बहन और भाई बैठे हैं। मिले गए क्या। मैंने भी वादा किया था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो 2100 रुपए बहनों को दूंगा। मेरा विधानसभा में पहला बजट था। पहले बजट में ही पांच हजार करोड़ रुपए रिजर्व कर दिए गए। मुझे खुशी है बताते हुए कि हरियाणा में 2100 रुपए उनके खाते में पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस मौके जब मीडिया ने उनसे बाबा रहीम को पैरोल देने संबंधी सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि यह कोर्ट का मामला है। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मनरेगा का नाम बदलने से कांग्रेस को लाभ नहीं इस दौरान जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि मनरेगा की नई नीति का कांग्रेस सरकार विरोध कर रही है। दलील दी जा रही है कि लोगों के हक मारे जाएंगे। वहीं नाम पर भी ऐतराज है कि अगर स्कीम में घोटाला होगा तो भगवान का नाम लेने से बेअदबी होगी। इस पर नायब सैनी का जवाब था कि मनरेगा का नाम विकसित भारत जी राम जी है। मनरेगा का नाम पहले भी कांग्रेस पार्टी ने बदला था।मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी के समय मनरेगा के नाम पर जो भ्रष्टाचार होता था, लोगों तक वह सुविधा नहीं पहुंची थी। उसे हमने स्मूथली किया। पहले 100 दिन के रोजगार की गारंटी थी, अब 125 दिन की है। कई अन्य विकास कार्यों पर भी इस पैसे को खर्च किया जाएगा, ताकि गांव पंचायत में विकास हो और यह तय किया जा सके कि पैसा कहां खर्च करना है। ग्राम सभा में बैठकर इसे खर्च किया जा सकता है। आम लोगों को तो इसका लाभ मिलेगा, लेकिन कांग्रेस पार्टी को इसका लाभ नहीं मिलेगा। कांग्रेस गुमराह करने का काम कर रही है। राेजगार कम हो गया, नशा बढ़ गया जनसभा में नायब सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि पंजाब को नशा मुक्त बना देंगे। मैंने यह बात गलत कही हो तो भाई हाथ खड़ा कर देना। यह बात कही थी न कि नशे से मुक्त कर देंगे। दूसरा वादा किया था कि हम युवाओं को रोजगार देंगे। परंतु पांच साल पूरे होने वाले हैं। चार साल पूरे हो गए हैं। चार सालों में रोजगार तो कम हो गया, नशा बढ़ गया। आप बताओ, बढ़ा या नहीं बढ़ा। अगर मैं ठीक कह रहा हूं तो साथियों एक बार ताली बजाकर इसका समर्थन कर दीजिए। हमारी महिलाओं से वादा किया था कि हम आएंगे तो एक हजार रुपए महिलाओं को देंगे। चार साल निकल गए। हमारी बहन और भाई बैठे हैं। मैंने भी वादा किया था कि जब हमारी सरकार बनी तो उसे पूरा किया।



