पंजाब अपडेट्स:लुधियाना में कपड़ा व्यापारी से मांगी ₹10 करोड़ की रंगदारी, लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया

पंजाब के लुधियाना में रंगदारी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिविल सिटी में एक गारमेंट शॉप पर फायरिंग की घटना के बाद अब एक और व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस बार, इस व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने 10 करोड़ रुपए की रंगदारी की धमकी दी है। काल करने वाले ने खुद का नाम हैरी बाक्सर बताया है। गौरतलब है कि हैरी बॉक्सर पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी धमका चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले मनप्रीत सिंह, जो लुधियाना में एमबीडी मॉल के पास एक गारमेंट शॉप चलाते हैं। उन्होंने सराभा नगर पुलिस थाना में FIR दर्ज करवाई है। (पूरी खबर पढ़ें)