जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर के बाद पठानकोट में बढ़ी सुरक्षा:स्पाइस ऐप से हो रही लोगों की जांच, नाकों पर तलाशी अभियान जारी
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
जम्मू-कश्मीर में जारी मुठभेड़ों के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने राज्य की सीमा से सटे इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। पठानकोट पुलिस जिले के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों और अंतर-राज्यीय नाकों पर लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।बता दे कि हाल ही में पठानकोट पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के एक 15 वर्षीय बच्चे को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर से पंजाब में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है।विशेष रूप से, जम्मू-कश्मीर से सटे पंजाब के माधोपुर अंतर-राज्यीय नाके पर पुलिस बल बढ़ाया गया है। यहां जम्मू-कश्मीर से आने वाली सभी गाड़ियों की बारीकी से जांच की जा रही है। स्पाइस ऐप' के उपयोग से हो रही जांच इसके अतिरिक्त, 'स्पाइस ऐप' का उपयोग करके लोगों की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर से आ रहे कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रही है और यह चेकिंग लोगों की सुरक्षा के लिए ही है। उन्होंने कहा कि उन्हें इससे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। अंतर-राज्यीय नाके पर पुलिस बल बढ़ाया गया इस संबंध में नाका इंचार्ज एएसआई पवन ने बताया कि एसएसपी पठानकोट के दिशा-निर्देशों पर माधोपुर अंतर-राज्यीय नाके पर पुलिस बल बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस 'स्पाइस ऐप' के माध्यम से लोगों की जांच कर रही है ताकि कोई अपराधी या असामाजिक तत्व पंजाब में नशीले पदार्थ या किसी भी प्रकार का अवैध सामान लेकर प्रवेश न कर सके।



