पटियाला में अनमोल लोचम बने BJP लीगल सेल संयोजक:जिलाध्यक्ष विजय गर्ग ने की घोषणा; सक्रिय वकीलों की टीम बनाई

पंजाब के पटियाला जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार गर्ग ने लीगल सेल की नई टीम की घोषणा की है। टीम में पार्टी के सक्रिय, मेहनती और सामाजिक रूप से सक्रिय वकीलों को शामिल किया गया है। अनमोल लोचम को लीगल सेल का संयोजक नियुक्त किया गया है। अनमोल लोचम शहर के विकास कॉलोनी इलाके से आते हैं। वे कानूनी समुदाय में अपनी मिलनसारिता, अच्छे व्यवहार और साफ-सुथरी छवि के लिए जाने जाते हैं। युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर पार्टी द्वारा एक युवा वकील को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपना इस बात का संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर देना चाहती है। गौरतलब है कि अनमोल लोचम वर्ष 2015 से युवा मोर्चा में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने पहले उपाध्यक्ष के तौर पर भी कार्य किया है। बीबा जय इंदर कौर अनमोल लोचम के काम से बहुत इंप्रेस हुईं और उनकी पार्टी की सपोर्टर थी। उनके काम को देखते हुए उन्हें BJP जिला पटियाला का लीगल सेल संयोजक बनाया गया है।