पटियाला में पंचायती जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस:लोगों ने किया हंगामा; नशा तस्करों के मकानों पर हुई कार्रवाई
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
पंजाब के पटियाला जिले के रोंगला गांव में पंचायत की जमीन पर बने अवैध मकानों को खाली कराने पहुंची सिविल प्रशासन की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया। तहसीलदार के सामने हुई कार्रवाई वहीं तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि ये मकान नशा तस्करों द्वारा अवैध रूप से बनाए गए थे। इन तस्करों के खिलाफ नशा तस्करी से जुड़े कई मामले पहले से दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने और तहसीलदार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पटियाला पुलिस की भारी फोर्स तैनात की गई थी। पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद विरोध प्रदर्शन जारी रहा। अपराध पर अंकुश लगाना उद्देश्य यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती का हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य अवैध संपत्तियों को जब्त करना और क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना है। पहुंचकर पंचायत की जमीन पर बने अवैध मकानों का कब्ज़ा लेने पहुंचे। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर काफी हंगामा देखने को मिला।



