पटियाला में जॉइंट एक्शन कमेटी ने जारी किया 2026 कैलेंडर:सरकार के खिलाफ संघर्ष का आह्वान; नेता बोल- कर्मचारियों की वादाखिलाफी

पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में 5 जनवरी को इम्प्लॉइज वेलफेयर जॉइंट कमेटी, हेल्थ डिपार्टमेंट, रिसर्च एंड मेडिकल एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस, पंजाब की ओर से वर्ष 2026 का कैलेंडर जारी किया गया। यह कैलेंडर साथी स्वर्ण सिंह बंगा और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विशाल चोपड़ा के नेतृत्व में जारी किया गया। सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप इस अवसर पर उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए स्वर्ण सिंह बंगा ने कहा कि वर्ष 2025 सरकारी धोखाधड़ी में बीता और कर्मचारी वर्ग को कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, आउटसोर्सिंग व्यवस्था समाप्त करने और नियमित सीधी भर्ती जैसी प्रमुख मांगों से मुंह मोड़ लिया है। महंगाई भत्ते को लेकर नाराजगी बंगा ने कहा कि वर्ष 2025 में कर्मचारियों को एक प्रतिशत भी महंगाई भत्ता (DA) नहीं दिया गया, जिससे कई कर्मचारी पड़ोसी राज्यों में नौकरी की तलाश में चले गए। उन्होंने बताया कि पंजाब के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तुलना में 21 प्रतिशत कम DA मिल रहा है। 2026 में संघर्ष का आह्वान स्वर्ण सिंह बंगा ने कहा कि वर्ष 2026 में कर्मचारी अपने अधिकारों और मांगों को संघर्ष के माध्यम से प्राप्त करेंगे। उन्होंने कर्मचारियों से एकजुट होकर आंदोलन की तैयारी करने का आह्वान किया। कई विभागों के पदाधिकारी रहे मौजूद इस मौके पर करनैल सिंह एएसआई, आयुर्वेदिक डिपार्टमेंट के प्रेसिडेंट कंवलजीत सिंह चुन्नी, माता कुशल्या अस्पताल के प्रेसिडेंट सुखदेव सिंह झंडी, नर्सिंग एसोसिएशन की प्रेसिडेंट सिस्टर करमजीत कौर औलाख, एडवाइजर मोनिका मसीह, स्टेट जनरल सेक्रेटरी अरुण कुमार, हरिंदरजीत सिंह मल्ही, पेंशनर लीडर रतन कुमार शर्मा, राम बाबू शर्मा, लवकेश कुमार, राजन टांक, राजन अटवाल, नरेश कुमार गत, कुलजिंदर सिंह, हर्षदीप सिंह और मास्टर मघर सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।