पटियाला में रोडवेज कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन:बोले- कच्चे कर्मचारियों को किया जाए नियमित, दर्ज किए गए केस वापस लेने की मांग

पंजाब रोडवेज पनबस/पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मंगलवार को कर्मचारियों ने पटियाला में रोडवेज बस डिपो पर गेट रैली की। यूनियन के नेताओं ने कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने और निजीकरण रोकने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के राज्य अध्यक्ष हरकेश कुमार विक्की, अध्यक्ष सहजपाल सिंह संधू, सचिव जसदीप सिंह और चेयरमैन सुल्तान सिंह ने कहा कि कच्चे कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता में आने से पहले नियमितीकरण का वादा किया था, जिसमें पनबस पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारियों ने बसों में बड़े आंदोलन करके सरकार को लाने में योगदान दिया था। केवल आश्वासन ही दे रही सरकार नेताओं ने कहा कि सरकार बनने के चार साल बाद भी एक भी कर्मचारी नियमित नहीं हुआ है। उन्होंने सरकार पर केवल बहाने बनाकर समय बिताने का आरोप लगाया। यूनियन के अनुसार, सरकार के साथ लगभग 55 से 60 बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ 2-3 बैठकें भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने एक महीने के भीतर मांगों को हल करने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। यूनियन नेता सुल्तान सिंह ने कहा कि अभी तक न तो कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने की कोई नीति बनी है और न ही आउटसोर्सिंग के लिए कोई स्पष्ट नीति तैयार की गई है। मांगों को हल करने के बजाय, संघर्ष कर रहे कर्मचारियों को कथित तौर पर केस दर्ज किए गए हैं।