पटियाला में खड़ी कार में लगी आग:गाड़ी के बाहर खड़ा था ड्राइवर, अचानक निकला धुआं, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

पटियाला के संगरूर रोड पर शुक्रवार देर रात एक टैक्सी कार में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर इंचार्ज रजिंदर कौशल ने बताया कि उन्हें देर रात संगरूर रोड पर खड़ी एक टैक्सी कार में आग लगने की सूचना मिली थी। कौशल ने बताया कि इस घटना में किसी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के समय कार का चालक गाड़ी से बाहर खड़ा था, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। फायर इंचार्ज रजिंदर कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात उन्हें सूचना मिली थी कि संगरूर रोड पर खड़ी एक टैक्सी कार में आग लग गई है। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।