पटियाला में श्मशान घाट से अस्थियां गायब:परिजन पहुंचे थे लेने, तांत्रिक क्रिया का शक जताया, CCTV कैमरे बंद मिले
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
पटियाला में वीर जी मडि़यां श्मशान घाट से अस्थियां चोरी होने का मामला सामने आया है। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। परिवार को संदेह है किसी तांत्रिक पूजा पाठ में प्रयोग हो सकता है। हालांकि सफाई मुलाजिम ने बताया कि रात 12 बजे के बाद की यह घटना है। मौके पर पटियाला के मेयर भी पहुंचे थे। पुलिस अब इलाके व श्मशान घाट में लगे कैमरे देख रही है। जानकारी के अनुसार, एक परिवार के सदस्य के निधन के बाद अंतिम संस्कार किया गया था। रविवार को परिजन अस्थियां चुनने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वहां से भारी मात्रा में अस्थियां गायब हैं। इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने श्मशान घाट के स्टाफ से बात की। श्मशान स्टाफ ने अस्थियों के गायब होने की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। परिवार ने जताया तंत्र विद्या का शक हालांकि, जब सुपरवाइजर से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से रात करीब 12 बजे कुछ लोग वहां संदिग्ध गतिविधियां कर रहे थे। सुपरवाइजर ने आशंका जताई कि संभवतः उन्हीं लोगों द्वारा अस्थियां उठाई जा रही थीं। इसी बीच, एक अन्य परिवार ने भी अस्थियां चुनने के दौरान बताया कि उनकी अस्थियों में से खोपड़ी गायब है। इसके बाद दोनों परिवारों ने आरोप लगाया कि हड्डियों और खोपड़ी का गायब होना किसी तांत्रिक विद्या से जुड़ा हो सकता है। मेयर कुंदन गोगी मौके पर पहुंचे मामले की जानकारी मिलने पर वीर जी मड़ियां के प्रधान और आम आदमी पार्टी के मेयर कुंदन गोगी मौके पर पहुंचे। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने बताया कि श्मशान घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।



