पटियाला में आम आदमी पार्टी की बैठक:हरपाल बोले-सरकार ने 600 यूनिट बिजली की फ्री; 10 लाख तक मुफ्त इलाज

पंजाब के पटियाला जिले में आम आदमी पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मालवा ईस्ट के मीडिया जोन इंचार्ज हरपाल जुनेजा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने के बाद से लगातार पंजाबियों के लिए नई सुविधाओं की घोषणा कर रही है। क्लिनिक जैसी पहल भी जारी उन्होंने बताया कि AAP सरकार 600 यूनिट मुफ्त बिजली, धार्मिक स्थलों पर मुफ्त यात्रा, बिना भेदभाव के सरकारी नौकरियां और रोड सेफ्टी फोर्स जैसी सेवाएं प्रदान कर रही है। इसके अतिरिक्त आम आदमी क्लिनिक जैसी पहल भी जारी हैं, जिनसे पंजाब के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जुनेजा ने कहा कि आने वाले समय में हर पंजाबी को इंश्योरेंस स्कीम के तहत सरकार की ओर से 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। उन्होंने जोर दिया कि हर पंजाबी जाति-पात से ऊपर उठकर इन योजनाओं का लाभ उठा रहा है। बैठक में ये रहे शामिल इस मौके पर रविंदर पाल सिंह प्रिंस लाबा (डिस्ट्रिक्ट मीडिया इंचार्ज), गज्जन सिंह (सेक्रेटरी मीडिया), डॉ. पुनीत बुद्धिराजा (ट्रेड विंग पटियाला चुनाव क्षेत्र), विनोद कनोजियां (ब्लॉक प्रेसिडेंट), तजिंदर सिंह बेदी, टिंकू वालिया, राजवीर सिंह, रवि कुमार, अमन मौदगिल, सिमरन ग्रेवाल, मोंटी ग्रोवर, नवनीत वाले और हरीश कांत वालिया सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।