पटियाला की भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर में फूट:जगजीत डल्लेवाल पर आरोप; आंदोलन फंड का नहीं दिया हिसाब
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
पंजाब के पटियाला जिले में भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) में फूट पड़ गई है। संगठन के नेताओं ने जगजीत सिंह डल्लेवाल पर किसान आंदोलन के दौरान जमा हुए फंड का हिसाब न देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पटियाला के बहादुरगढ़ गुरुद्वारा साहिब में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एकत्रित हुए किसान नेताओं ने दलबीर सिंह सिद्धूपुर को नया कन्वीनर नियुक्त करने का ऐलान किया। किसान नेताओं ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के अध्यक्ष पद के लिए पिछले छह-सात साल से चुनाव नहीं हुए हैं। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना देने का फैसला किया था। हालांकि यह धरना सफल नहीं हो सका और उसे विफल करार दिया गया। किसान नेताओं ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रेसिडेंट का चुनाव पिछले छह-सात साल से नहीं हुआ है। जगजीत सिंह डल्लेवाल का शंभू और खनौरी बॉर्डर पर दिया गया धरना फेल हो गया।



