पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन:टारगेट किलिंग समेत कई वारदातों में शामिल 9 लोग अरेस्ट, 10 पिस्टल बरामद

पंजाब पुलिस ने ऑर्गेनाइज्ड क्राइम के खिलाफ बड़ा एक्शन किया है। पटियाला पुलिस ने हत्या, फिरौती और टारगेट किलिंग में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 9 पिस्टल (32 बोर) और 1 PX5 पिस्टल (30 बोर) बरामद हुआ है। आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। ऑर्गनाइज़्ड क्रिमिनल नेटवर्क का हिस्सा इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर जानकारी दी गई है। अभी तक पकड़े गए आरोपियों के नामों के बारे में तो नहीं बताया गया है। लेकिन उनका कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी एक अच्छे से ऑर्गनाइज़्ड क्रिमिनल नेटवर्क का हिस्सा हैं और एक्टिवली एक गंभीर अपराध की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं, अब पुलिस इनकी सारी तह तक जाएगी, ताकि सारी कहानी से पर्दा उठ सके। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...