रूपनगर में नशा आदी तीन गिरफ्तार:नशा विरोधी अभियान में हिमाचल पुलिस संग सीमा सील कर चेकिंग, 50 ट्रैफिक चालान
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
रूपनगर पुलिस ने जिले में नशा तस्करी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे 'युद्ध नशा विरुद्ध' अभियान को और तेज कर दिया है। इसके तहत पुलिस ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा में केस दर्ज किया गया है। पंजाब में पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के निर्देश पर नशे को जड़ से खत्म करने के लिए 'युद्ध नशा विरुद्ध' अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत उप पुलिस महानिदेशक रूपनगर रेंज नानक सिंह के दिशा निर्देश में वरिष्ठ पुलिस कप्तान गुलनीत खुराना ने जिले में इस अभियान के तहत चेकिंग, नशा तस्करों और नशा करने वालों की गिरफ्तारी तेज कर दी है। इसके तहत जिले में सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है। इसके साथ गश्त और तलाशी अभियान चलाकर गिरफ्तारियां की जा रही हैं। बुधवार को इस कार्रवाई के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारियां: यहां यहां हुईं हिमाचल पुलिस के साथ सीमा सील कर चेकिंग: इसके अतिरिक्त, रूपनगर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अंतर-राज्यीय सीमा पर 'ऑपरेशन सील' चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच की गई। इसमें नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। 50 वाहनों के चालान काटे: पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी सख्त कार्रवाई की। बिना नंबर प्लेट, ओवर स्पीड, मॉडिफाइड साइलेंसर, गलत पार्किंग और शराब पीकर वाहन चलाने सहित विभिन्न मामलों में कुल 50 चालान काटे गए। लोगों से अपील: एसएसपी रूपनगर ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास कोई व्यक्ति नशा तस्करी या अवैध गतिविधियों में संलिप्त मिलता है, तो इसकी सूचना पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 (वाट्सऐप चैटबॉट) या जिला पुलिस के संबंधित नंबरों पर दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।



