हरजोत सिंह बैंस ने लोगों की खुशहाली के लिए की अरदास

भास्कर न्यूज|श्री आनंदपुर साहिब/नंगल सिटी गांव सजमोर में आम आदमी पार्टी की ब्लॉक समिति सदस्य बीर कौर और उनकी टीम ने सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। इस समागम में बड़ी संख्या में गांववासियों, पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी शिरकत की और गुरु साहिब के चरणों में नतमस्तक होकर सर्वभलाई, पंजाब की तरक्की और लोगों की खुशहाली के लिए अरदास की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा भावना ही समाज को मजबूत बनाती है। ब्लॉक समिति सदस्य बीर कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा लोगों की भलाई, ईमानदार राजनीति और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। समागम के उपरांत गुरु का लंगर भी वितरित किया गया।