जगदीश काजला विश्व सनातन धर्म सभा के वाइस चेयरमैन नियुक्त

रोपड़|विश्व सनातन धर्म सभा की बैठक चेयरमैन वरिंदर शुक्ला की अध्यक्षता में मां बगलामुखी मंदिर में हुई । इसमें जगदीश काजला को विश्व सनातन धर्म सभा का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया। बैठक में संगठन के मुख्य मार्ग दर्शक मन्थरी निवासुलु संरक्षक विश्व सनातन धर्म सभा मन्थरी निवासुलु, अध्यक्ष अश्वनी सेखड़ी , सीनियर उपाध्यक्ष पंडित देवी दयाल पराशर , महेश गुप्ता महासचिव, बुद्धिश अग्रवाल वित्त सचिव विश्व सनातन धर्म सभा , सुनील दत्त और कोर कमेटी की टीम का स्वागत अरविंद मित्तल ने किया। मीटिंग में रोपड़ जिले की कार्यकारिणी घोषित की गई इसके साथ ही गौशाला के मुख्य पुजारी पंडित सोनल शास्त्री ने सनातन के विषय पर अपने विचार पेश किए। इस मौके पर राकेश चोपड़ा को रोपड़ शहर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सचिन चोपड़ा, यूथ विश्व सनातन धर्म सभा मोनू वर्मा, चेतना वर्मा यूथ महिला, सीनियर महिला अध्यक्ष शोभा राणा नंगल, उपाध्यक्ष चांद राणा, मोनू वर्मा अध्यक्ष यूथ विश्व सनातन धर्म सभा,मनीष आहूजा यूथ बैंक अध्यक्ष,तरुण कपला महासचिव और विभिन्न विभिन्न वार्डों के अध्यक्ष जो नियुक्त किए गए।