रोपड़ में व्यक्ति की 25 लाख की लॉटरी लगी:एक हजार रुपये में टिकट खरीदा था, कैमरे के सामने आने से मना किया

रोपड़ जिले में नए साल की शुरुआत एक बड़ी खुशखबरी के साथ हुई है। शहर की अशोका लॉटरी दुकान से खरीदी गई गोल्डन लॉटरी में 25 लाख रुपए का पहला इनाम निकला है। यह लॉटरी न्यू ईयर बंपर ड्रॉ के तहत निकाली गई थी, जिसकी टिकट कीमत 1000 रुपए थी। अशोका लॉटरी की टीम ने बताया कि यह इनाम ड्रॉ की अंतिम चरण की टिकटों में से एक पर निकला। इस घोषणा से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और लॉटरी खरीदने वाले ग्राहकों में खासा उत्साह देखा गया। दुकान प्रबंधन के अनुसार, विजेता ने व्यक्तिगत कारणों से कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया है। हालांकि, जीत से संबंधित सभी वैध दस्तावेज और प्रमाण पत्र पूरी तरह उपलब्ध हैं। विजेता इस खास मौके पर अपने परिवार के साथ खुशियां मना रहा है। शहरवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं अशोका लॉटरी की टीम ने शहरवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि पिछले साल भी उनकी दुकान से बड़ा इनाम निकला था। टीम ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में भी ग्राहकों को ऐसे ही बड़े और आकर्षक इनाम मिलते रहेंगे। टीम ने परमात्मा का आभार व्यक्त करते हुए सभी ग्राहकों के अच्छे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और तरक्की की कामना की। उन्होंने यह भी बताया कि रोपड़ जिले में अशोका लॉटरी एक भरोसेमंद और अग्रणी सरकारी लॉटरी आउटलेट के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है।