श्री आनंदपुर साहिब|बठिंडा में पत्रकारों और आरटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एससी सेल के सीनियर वाइस प्रधान मोहन सिंह भसीन ने निंदा की। उन्होंने कहा कि मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए पत्रकारों के खिलाफ झूठे और बेबुनियाद मामले दर्ज कराए हैं, जो लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी पंजाब में हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल साबित हुई है और उन पर जनता का भरोसा तेजी से टूट रहा है। भसीन ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ दस महीनों की मेहमान है और आने वाले समय में जनता उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।



