तर्कशील सोसायटी ने बिजली संशोधन बिल, लेबर कोड रद्द करने की मांग की
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
भास्कर न्यूज| रोपड़ तर्कशील सोसायटी की मीटिंग इकाई अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में केंद्र सरकार के बिजली संशोधन बिल-2025 और लेबर कोड की निंदा करते हुए इन्हें रद्द करने की मांग की गई। सोसायटी सदस्यों ने कहा कि ये कानून आम लोगों के हित में नहीं हैं। मीटिंग में सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों पर दर्ज किए जा रहे मामलों की भी कड़ी निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकारों की जनविरोधी नीतियों पर सवाल उठाना पत्रकारों, लेखकों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का नैतिक कर्तव्य है, लेकिन सरकारें सवालों के जवाब देने की बजाय सवाल उठाने वालों की आवाज दबाने का रास्ता अपना रही हैं। सदस्यों ने ने केंद्र और पंजाब सरकार से मांग की कि लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। इस मौके पर चंडीगढ़ जोन के नेता अजीत प्रदेसी ने जानकारी दी कि कृष्ण बरगाड़ी यादगारी कार्यक्रम 8 फरवरी को तर्कशील भवन बरनाला में आयोजित किया जाएगा। मीटिंग में जोनल वित्त प्रमुख शैलिंदर कुराली, हरविंदर सुखरामपुरी, अमरनाथ, इकबाल बेला, अशोक कुमार, मास्टर परविंदर और अजीत प्रदेसी मौजूद थे।



