रूपनगर, आनंदपुर साहिब कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:ई-मेल से धमकी के बाद परिसर को कराया खाली, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
रूपनगर और श्री आनंदपुर साहिब के कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई, जिसके बाद दोनों ही स्थानों पर कोर्ट को खाली करा लिया गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। जानकारी के अनुसार, रूपनगर (रोपड़) के सेशन कोर्ट की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। इसके तुरंत बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर पूरा कोर्ट परिसर खाली करा लिया गया। ई-मेल के जरिए दी धमकी इसी तरह, श्री आनंदपुर साहिब में भी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना सामने आई। एहतियातन वहां भी कोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली करवा दिया गया है और पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी है।सुबह के समय दोनों ही स्थानों पर कोर्ट में मौजूद सभी वकीलों, कर्मचारियों और वादकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की।डीएसपी राजपाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हमें कोर्ट कॉम्प्लेक्स के कार्यालय से सूचना मिली थी कि कोर्ट की ई-मेल आईडी पर धमकी आई है। इसके बाद तुरंत सभी सब-डिवीजन की पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया। कोर्ट की ली गई तलाशी डीएसपी राजपाल ने बताया कि एसपी के साथ एंटी-सबोटाज टीम भी मौजूद है। मैन्युअल और तकनीकी तरीकों से कोर्ट परिसर के अंदर-बाहर पूरी तलाशी ली जा रही है। जिस तरह की धमकी मेल में लिखी गई है उसी आधार पर हर एंगल से जांच की जा रही है। नहीं मिली कोई भी संदिग्ध वस्तु फिलहाल, रूपनगर और श्री आनंदपुर साहिब, दोनों जगह एंटी-सबोटाज और बम निरोधक दस्तों द्वारा कोर्ट परिसरों की सघन तलाशी जारी है। अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।



