रूपनगर पुलिस ने नशा सहित एक युवक पकड़ा:नशीला पाउडर बरामद; NDPS एक्ट में केस दर्ज, 107 चालान कटे
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
रूपनगर पुलिस ने नशा तस्करों और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान 'युद्ध नशे विरुद्ध' के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया। यह जानकारी 1 जनवरी 2026 को सीनियर कप्तान पुलिस रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने एक प्रेस नोट जारी कर दी। एसएसपी खुराना ने बताया कि यह कार्रवाई पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव के दिशा-निर्देशों और डीआईजी रूपनगर रेंज नानक सिंह के नेतृत्व में जिले भर में चलाए जा रहे नाकाबंदी और सघन चेकिंग अभियान का हिस्सा है। अभियान के दौरान, थाना सदर मोरिंडा पुलिस ने गांव समाणा कला निवासी बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 10 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। नशा विरोधी अभियान के साथ-साथ, पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। इस दौरान कुल 107 चालान काटे गए। इनमें ओवरस्पीडिंग, बिना नंबर प्लेट वाहन चलाना, गलत पार्किंग और शराब पीकर वाहन चलाने के मामले शामिल थे। एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें नशा तस्करी या स्मगलिंग से संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे सेफ पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 (वॉट्सऐप चैटबॉट) या सीधे जिला पुलिस से संपर्क करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।



