रूपनगर पुलिस ने नशे के साथ 3 तस्करों को पकड़ा:'युद्ध नशा विरुद्ध; 8 ग्राम नशीला पाउडर बरामद, 88 चालान भी काटे गए
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
पंजाब सरकार के 'युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान के तहत रूपनगर पुलिस ने नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। वरिष्ठ पुलिस कप्तान (SSP) गुलनीत सिंह खुराना (IPS) के नेतृत्व में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीला पाउडर बरामद किया है। इसके साथ ही जिले भर में विशेष नाकाबंदी कर नियमों का उल्लंघन करने वाले 88 वाहनों के चालान भी काटे गए। नूरपुर बेदी और सिंह भगवंतपुर पुलिस को यह सफलता मिली है। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी पंजाब और डीआईजी रूपनगर रेंज के दिशा-निर्देशों पर की गई है। कहां क्या मिला ट्रैफिक नियमों पर भी सख्त रही पुलिस कानून व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले भर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना नंबर प्लेट, तेज रफ्तार, मॉडिफाइड साइलेंसर (पटाखा छोड़ने वाले), और शराब पीकर वाहन चलाने वाले 88 चालान काटकर सख्त संदेश दिया गया। जनता के लिए अपील एसएसपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे समाज को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 पर साझा करें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।



