रूपनगर पुलिस ने पकड़ा नशीला पाउडर:तीन व्यक्ति गिरफ्तार, एक हिमाचल का रहने वाला; SP बोले- 106 वाहनों के चालान काटे

रूपनगर पुलिस ने 'युद्ध नशा विरुद्ध' विशेष अभियान के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी से 5 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद किया है। इसके अतिरिक्त, जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 106 चालान भी किए गए। एसपी गुलनीत सिंह खुराना ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव और रूपनगर रेंज के उप महानिरीक्षक नानक सिंह के दिशा-निर्देशों पर जिला पुलिस नशा तस्करों और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। नशीला पाउडर जब्त किया इस अभियान के तहत थाना सदर रूपनगर की टीम ने मनप्रीत सिंह उर्फ मनी (निवासी गांव मकोड़ी) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 ग्राम नशीला पाउडर जब्त किया। वहीं, थाना श्री चमकौर साहिब पुलिस ने नशा करने के आदी गुरप्रीत सिंह उर्फ गग्गू (निवासी वार्ड नंबर 5, भूरटे) को पकड़ा। इसके अलावा, थाना श्री आनंदपुर साहिब पुलिस ने कुमार गौरव (निवासी डोला, थाना कोट कहलूर, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। 106 वाहनों के चालान काटे कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शरारती तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने विशेष नाकाबंदी और चेकिंग अभियान भी चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई और कुल 106 चालान काटे गए। इनमें बिना नंबर प्लेट, तेज गति से वाहन चलाना, मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग, गलत पार्किंग और शराब पीकर गाड़ी चलाना जैसे उल्लंघन शामिल थे।