रूपनगर पुलिस ने नशा के 3 आरोपी पकड़े:नशीला पाउडर-शराब बरामद; NDPS एक्ट में केस दर्ज, 121 वाहनों के चालान कटे
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
रूपनगर पुलिस ने 'युद्ध नशा विरुद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई की है। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीला पाउडर और शराब बरामद की गई। साथ ही, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 121 चालान भी काटे गए। यह जानकारी सीनियर कप्तान पुलिस गुलनीत सिंह खुराना ने दी, बताया कि अभियान डीजीपी पंजाब और डीआईजी रूपनगर रेंज नानक सिंह के निर्देश पर चलाया जा रहा है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 6 ग्राम से अधिक नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया। एक अन्य नशे के आदी व्यक्ति को भी पकड़ा गया। इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। एक अन्य कार्रवाई में, पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 18,000 एमएल शराब बरामद की, जिस पर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 121 वाहनों के कटे चालान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शरारती तत्वों पर लगाम कसने के लिए जिले भर में विशेष नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 121 वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, विभिन्न थानों की टीमें लगातार नाकाबंदी और गश्त कर रही हैं। कीरतपुर साहिब पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया। थाना सिटी रूपनगर पुलिस ने एक नशे के आदी व्यक्ति को पकड़ा, जबकि थाना नंगल पुलिस ने संतोषगढ़ निवासी एक व्यक्ति से 18,000 एमएल शराब बरामद की।



