महाशिवरात्रि को राज्य पर्व घोषित करने की मांग:रोपड़ में शिव सेना पंजाब ने निकाली पदयात्रा, मुख्यमंत्री आवास के घेराव की चेतावनी
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
शिव सेना पंजाब ने महाशिवरात्रि को राज्य स्तरीय पर्व घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को रूपनगर जिले के रोपड़ में पदयात्रा निकाली। प्रदेश अध्यक्ष संजीव घनौली के नेतृत्व में हुई इस पदयात्रा में 300 से 400 कार्यकर्ता और हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। यह पदयात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर मुख्य बाजार और पुल बाजार से होते हुए बेला चौक पर समाप्त हुई।पदयात्रा के समापन स्थल बेला चौक पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। शिव सेना पंजाब के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें महाशिवरात्रि को राज्य स्तरीय पर्व घोषित करने की मांग संबंधी एक ज्ञापन सौंपा। राज्य स्तरीय उत्सव घोषित करने की मांग संजीव घनौली ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व 15 फरवरी को है। पिछले एक महीने से पंजाब सरकार से इसे राज्य स्तरीय उत्सव घोषित करने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। इसी कारण संगठन को सड़कों पर उतरना पड़ा। मान्यता न मिलना हिंदू भावनाओं की अनदेखी संजीव घनौली ने कहा कि महाशिवरात्रि देशभर में बड़े स्तर पर श्रद्धापूर्वक मनाई जाती है। पंजाब में इसे राज्य स्तर पर मान्यता न मिलना हिंदू समाज की भावनाओं की अनदेखी है। घनौली ने सवाल उठाया कि क्या पंजाब में हिंदू समाज की सुनवाई नहीं होती, जबकि वे टैक्स देने में अग्रणी हैं। मांग पूरी न होने पर दी चेतावनी प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि उनका आंदोलन किसी अन्य धर्म के कार्यक्रमों के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए, लेकिन हिंदू समाज के प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि को भी समान सम्मान मिलना चाहिए।संजीव घनौली ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी, तो शिव सेना पंजाब पूरे प्रदेश के हर जिले और शहर में ज्ञापन सौंपेगी। मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की बात यदि इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई, तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस आंदोलन की शुरुआत रोपड़ से की गई है और आने वाले दिनों में इसे पूरे पंजाब में और तेज किया जाएगा।



