रूपनगर में टारगेट किलिंग-डकैती की साजिश नाकाम:पुलिस मुठभेड़ के बाद 5 बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में गोली लगी; अवैध हथियार बरामद
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
रूपनगर पुलिस ने एक बड़ी टारगेट किलिंग और डकैती की साजिश को नाकाम कर दिया है। श्री चमकौर साहिब थाना क्षेत्र के गांव रोलो माजरा में पुलिस और आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि सीआईए रूपनगर को गुप्त सूचना मिली थी। इसके अनुसार, 4-5 संदिग्ध व्यक्ति गांव रोलो माजरा निवासी रणजीत सिंह के घर डकैती और हत्या की योजना बना रहे थे। रणजीत सिंह वर्तमान में इटली में रहते हैं। आत्मसमर्पण करने को कहा, तो फायरिंग की सूचना के आधार पर थाना श्री चमकौर साहिब में मामला दर्ज किया गया। एसपी (इन्वेस्टिगेशन) की निगरानी में डीएसपी एनडीपीएस, डीएसपी इन्वेस्टिगेशन, सीआईए और स्पेशल ब्रांच की संयुक्त टीमें गठित की गईं। पुलिस टीम ने दुग्गरी–कोटली रोड पुल के नीचे छिपे आरोपियों को घेर लिया। पुलिस ने आरोपियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। क्रॉस फायरिंग के दौरान मुख्य आरोपी करनदीप सिंह उर्फ कन्नू के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को तुरंत सिविल अस्पताल रूपनगर में भर्ती कराया गया। इस दौरान पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में करनदीप सिंह उर्फ कन्नू, आकाश राणा, वंश शोरी, गुरकमल सिंह उर्फ कमल और करनवीर सिंह उर्फ भैया शामिल हैं। पुलिस ने तीन .32 बोर पिस्टल, एक .315 बोर देसी पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। विदेशी हैंडलरों की भूमिका की जांच जांच में सामने आया है कि रणजीत सिंह इटली स्थित गुरुद्वारा कलगीधर साहिब की प्रबंधक कमेटी से जुड़े हैं। एक विवाद के चलते उन्हें निशाना बनाया गया था। पुलिस इस पूरे नेटवर्क, हथियारों की सप्लाई चेन और विदेशी हैंडलरों की भूमिका की गहन जांच कर रही है।



