लापता 328 पावन स्वरूप के मामले में छापेमारी:रोपड़ में SIT की बड़ी कार्रवाई, जिले भर में 15 ठिकानों पर एक साथ रेड

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के लापता 328 पावन स्वरूपों से जुड़े मामले में विशेष जांच टीम (SIT) ने आज बड़ी कार्रवाई की है। एसआईटी की टीमों ने आज सुबह से ही रोपड़ जिले के मोरिंडा सहित पंजाब के कुल 15 विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। समाचार लिखे जाने तक जांच एजेंसियों की यह कार्रवाई अभी भी जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एसआईटी ने मोरिंडा निवासी परमदीप सिंह के घर पर भी दबिश दी है। इस संवेदनशील मामले में जांच एजेंसियां बेहद गहनता से पड़ताल कर रही हैं। छापेमारी के सभी स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। एहतियात के तौर पर मीडिया को इन स्थानों से दूर रखा गया है। हालांकि, पुलिस और एसआईटी के आला अधिकारियों ने अभी तक इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया है।