केंद्र ने मनरेगा में बदलाव करके गरीबों के पेट पर मारी लात : राणा केपी सिंह
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
भास्कर न्यूज | रोपड़ केंद्र सरकार ने मनरेगा में बदलाव करके गरीब मनरेगा वर्करों के पेट पर लात मारी है। इस स्कीम में बदलाव होने के कारण अब गरीबों का रोजगार छीना जाएगा। रोपड़ में पूर्व स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गरीबों को रोजगार देने के लिए देश-भर में मनरेगा स्कीम लागू की गई थी ताकि गरीब मजदूरों को अपने गांवों में ही रोजगार दिया जा सके। अब केंद्र सरकार ने मनरेगा में बदलाव करके राज्य पर ज्यादा वित्तीय बोझ डाल दिया है और बुरे हालातों के साथ जूझ रहे राज्य वित्तीय बोझ को छलने में असमर्थ होने के कारण मनरेगा वर्करों को रोजगार नहीं दे सकेंगे। इस कारण मनरेगा स्कीम बंद हो सकती है। राणा केपी सिंह ने मांग की कि मनरेगा वर्करों को पक्का किया जाए और उनकी दिहाड़ी 400 रुपए की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर मनरेगा वर्करों की दिहाड़ी 400 रुपए की जाएगी ताकि गरीब मजदूरों को राहत मिल सके। राणा केपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा को लेकर देश-भर में प्रदर्शन किए जा रहें है। इसके तहत 09 जनवरी को बलाचौर की अनाज मंडी में कांग्रेस रोष रैली करेगी। इस रैली को भूपेश बघेल संबोधन करेंगे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, सुखविंदर सिंह व्हिस्की, राणा विश्वपाल सिंह, प्रेम सिंह डल्ला, राजेश कुमार, मिंटू सराफ, करम सिंह, राजेश्वर लाली और भूपिंदर सिंह मौजूद थे।



