विभिन्न स्थानों से 17.95 ग्राम चिट्टा और 24 बोतल शराब बरामद

संगरूर| विभिन्न स्थानों से 17.95 ग्राम चिट्टा और 24 बोतल शराब बरामद करके चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। थाना सदर धूरी के सहायक थानेदार कमलजीत सिंह ने पिंकी रानी निवासी समुंदगढ़ छन्ना से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दूसरे मामले में थाना सिटी संगरूर के हवलदार इंदरजीत सिंह ने कमलदीप सिंह उर्फ कमल निवासी संगरूर को काबू कर 7.95 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मामले में जगसीर सिंह निवासी रामनगर सिबिया को भी नामजद किया गया है। तीसरे मामले में थाना चीमा के सहायक थानेदार नेक सिंह सतपाल मित्तल निवासी सुनाम से 24 बोतल शराब बरामद की है।