डंप के लिए 5 एकड़ जमीन खरीदने और विकास के लिए 20 लाख प्रति वार्ड देने का प्रस्ताव पास

भास्कर न्यूज | संगरूर शहर में विकास समेत विभिन्न 7 मुद्दों को लेकर रखी गई नगर कौंसिल बैठक हंगामा पूर्ण रही है। बैठक के दौरान आप महिला पार्षद और आजाद पार्षद के बीच जमकर तकरार हुई है। महिला पार्षद का आरोप है कि आप से इस्तीफा दे चुके पार्षद ने उसे बैठक के बाहर देख लेने की धमकी दी है जबकि आजाद पार्षद की ओर से सभी आरोपों को सिरे से इंकार किया गया है। बैठक के दौरान कमेटी प्रधान के वार्ड समेत चार वार्ड में विकास के लिए कोई राशि नहीं रखे जाने से खफा 3 पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार तक कर दिया है। सोमवार को नगर कौंसिल कमेटी की रिकोजेशन बैठक रखी गई थी। यह बैठक बागी 9 पार्षदों की ओर से 7 मुद्दों को लेकर बुलाए जाने की मांग की गई थी। बैठक में अधिकतर पार्षदों ने हिस्सा लिया है। इस दौरान वार्ड नंबर 1, 3, 6 और 28 को छोड़ कर बाकी 25 वार्डों में विभिन्न विकास के कार्यों के लिए 20 लाख प्रति वार्ड के लिए पास किए गए हैं। कूड़े के डंप के लिए नगर कौंसिल की खुद की 4-5 एकड़ जमीन खरीदने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है। जिसमें कूड़े से बिजली पैदा करने के प्रोजेक्ट का प्रावधान भी रखा जाएगा। इससे कूड़े के निपटारे के साथ-साथ नगर कौंसिल को आमदन भी होगी। नगर कौंसिल के चल रहे भ्रष्‍टाचार की जांच के लिए 5 सदस्य कमेटी गठित किए जाने के प्रस्ताव को भी पारित कर दिया गया है। संगरूर के नाभा गेट स्थित घंटा घर की देखरेख करने वाले व्यक्ति को 8 हजार रुपए प्रति माह दिए जाने को भी प्रवानगी दे दी गई है। शहर में पिछले 30-40 वर्षों से घरों और दुकानों में बैठे कब्जा धारकों को सरकारी दाम अनुसार उनके नाम पर रजिस्ट्री करवाने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है। 9 पार्षदों की ओर से प्रस्ताव रखा गया था कि पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से कूड़े के डंप के संबंध में नगर कौंसिल को 84 लाख का नोटिस भेजा गया था। इसकी अदायगी जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से करवाने की मांग रखी गई थी और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की गई थी परंतु कमेटी प्रधान भूपिंदर सिंह लहल ने साफ किया कि अभी उनको इस तरह का कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। नोटिस मिलने के बाद ही कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। इसके अतिरिक्त उभावाल रोड फाटक से रेलवे स्टेशन को जाते रास्ते को चौड़ा करने के प्रस्ताव को भी पास कर दिया है। आप महिला पार्षद हरमनदीप कौर ने कहा कि साजिश के तहत उसके वार्ड समेत चार वार्डों को विकास से बाहर रखा गया है। कुछ पार्षद आप से इस्तीफा दे चुके है जोकि आप सरकार के कार्यकाल में शहर में विकास नहीं होने देना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आप से इस्तीफा दे चुके पार्षद परमिंदर सिंह पिंकी ने उसे बैठक के बाहर देख लेने की धमकी दी है। जिससे वह खुद को असुरिक्षत महसूस कर रही है।