जुआ खेलने वाले चार लोगों पर केस

संगरूर | जुआ खेलने वाले चार व्यक्तियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना सिटी संगरूर के एचसी सुखदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि संगरूर निवासी गुरदित्त सिंह, बुधू सिंह, रजिंदर सिंह व जगजीत सिंह मेला राम की दुकान के बैक साइड पार्किंग में जुआ खेल रहे है। यदि योजना के साथ रेड की जाए उन्हें काबू किया जा सकता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना सिटी संगरूर में चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।