संगरूर | नशा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने काबू कर मामला दर्ज किया है। थाना खनौरी के एसआई चन्ना राम ने बलजिंदर सिंह उर्फ फौजी निवासी खनौरी को नशा करते हुए काबू किया है। इससे सिल्वर पन्नी, लाइटर व 10 रुपए का नोट बरामद की। वहीं थाना खनौरी में मामला दर्ज कर लिया गया है।



