संगरूर| रोटरी क्लब संगरूर रॉयल द्वारा सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों को कंबल, बूट, जुराब, टोपियां और खाने-पीने वाली वस्तुएं वितरित की गई। इस मौके प्रधान डीपी सिंह ने कहा कि क्लब द्वारा हर साल सर्दियों के मौसम में जरूरतमंदों की मदद की जाती है। इसके अलावा नकली अंगों का कैंप, खूनदान कैंप, मेडिकल कैंप, वातावरण संभाल कैंप समेत कई तरह के समाजसेवी प्रोजेक्ट लगाए जाते है। क्लब द्वारा भविष्य में भी समाजसेवी कार्य जारी रहेंगे। मौके पर देविंदर पाल सिंह, राजीव जैन, रूपम जैन, एमपी सिंह, संजय शर्मा, राकेश सिंगला, डॉ. अमरजोत कौर उपस्थित थे।



