खेत जा रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर स्कूटी लूटने वाले तीन आरोपी काबू

संगरूर| खेत जा रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर स्कूटी लूटने वाले तीन आरोपियों को काबू किया गया है। एक आरोपी को गांव के लोगों ने मौके पर काबू कर लिया था। जबकि बाकी दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गांव मल्लूमाजरा निवासी बलजिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी ई-स्कूटी पर गांव से अपने खेत की तरफ जा रहा था। गांव कहेरू वाली तरफ से मोटरसाइकिल सवार तीन नौजवान आए। जिस पर पीछे बैठे दोनों नौजवानों के पास किरपान थी। स्कूटी को रोक लिया और मार देने की नियत से उस पर किरपानों से हमला कर दिया। वह अपने बचाव के लिए स्कूटी मौके पर फेंककर खेत की तरफ भाग गया। जिसके बाद उसने अपने गांव फोन किया और मौके पर खेत की तरफ गांव के कुछ व्यक्ति आ रहे थे। जिन्होंने उक्त नौजवानों को काबू करने की कोशिश की। जिन्होंने भागने की कोशिश की तो उनका मोटरसाइकिल बंद हो गया। जिसके बाद दो नौजवान उसकी स्कूटी लेकर भाग गए। जबकि एक को मौके पर काबू किया। पुलिस ने बलजिंदर सिंह की शिकायत के आधार पर आजम खान निवासी नौशहरा सदराबाद, गुरप्रीत सिंह निवासी नौशहरा सदराबाद और अरमान खान निवासी नौशहरा सदराबाद के खिलाफ थाना सदर धूरी में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।